Posts

दाल मखनी (dal makhani)

Image
दाल मखनी  दाल मखनी सभी को बहुत पसंद आती है खाने में स्वादिस्ट होने के साथ साथ इसमें प्रोटीन और फाइबर प्रचुर मात्रा में होते है। आइये आज हम दाल मखनी बनाए  दाल मखनी बनाने की सामग्री  काले साबुत उरद -100 ग्राम या छोटी कटोरी  साबुत काले चना या राजमा -एक चौथाई छोटी कटोरी  खाना सोडा -1/3 चौथाई छोटी चम्मच  टमाटर -3 या 4 (मीडियम साइज) हरी मिर्च -2 -3  क्रीम या मलाई -2 तबेल स्पून  अदरक -2 इंच का टुकडा  माखन या देसी घी -1 या 2 टेबल स्पून  हींग -1 -2 छोटी चम्मच  हल्दी पाउडर -एक चौथाई छोटी चम्मच  लाल मिर्च पाउडर -एक चौथाई छोटी चम्मच  गरम मसाला -एक चौथाई छोटी चम्मच से कम  नमक -स्वादानुसार  हरा धनिया -आधा छो दाल मकानी बनाने की विधि  उरद और चने या राजमा को धो कर 8 घंटे या पूरी रात पानी में भिगो दे  दालो में से पानी निकाल दीजिये,धोइये,कुकर में खाना सोडा और नमक डाल कर 21/2 कटोरी पानी (दाल की      मात्रा की दुगने पानी) के साथ उबालने रख दीजिये सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दीजिये और 5-6 मिनट धीमी गैस पर पकने दीजिये। गैस बंद कर दीजिये। टमाटर,हरी मिर्च और आधा अदरक छी

अमृतसरी आलू कुलचा (stuffed kulcha recipe)

Image
अमृतसरी आलू कुलचा, आलू की पिठ्ठी बनाकर,भर कर बनाया जाता है आलू भरे अमृतसरी कुलचे बनाने के लिए भी आटा समान्य कुलचे बनाने के लिए तैयार किये गए आटे के तरीके से ही लगाया जाता है आलू भरवा कुलचे (stuffed kulcha recipe ) बनाने के लिए सबसे पहले हमे आटा तैयार करना होगा  कुलचे के लिए सामग्री मैदा -400 ग्राम (3 कप) दही-3 टेबल स्पून बेकिंग सोडा-1/3 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर-आधा छोटी चम्मच चीनी-1 छोटी चम्मच तेल-1 टेबल स्पून नमक-स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच) जीरा या आजवायन-1 छोटी चम्मच आलू की पिठ्ठी के लिए सामग्री  आलू-300 ग्राम (4 आलू उबले हुए) नमक-स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच) हरी मिर्च-1-2 (बारीक़ काट लीजिये) अदरक-1 इंच लम्बा टुकड़ा (कदूकस कर लीजिये) अमचूर पाउडर-आधा छोटी चम्मच धनिया पाउडर-1 छोटी चम्मच  लाल मिर्च-1-2 पिंच गरम मसाला-एक चौथाई छोटी चम्मच से कम (यदि आप चाहे) हरा धनिया-1 टेबल स्पून कतरा हुआ अमृतसरी आलू कुलचा  बनाने    की    विधि  कुलचे के लिए आटा बनाइये  मेदा को किसी थाली या डोंगे में छान कर निकाल लीजिये,बीच में हाथ से जगह बनाइये इस जगह में

राजमा (red kidney beans)

Image
राजमा पंजाबी का पसंदीदा भोजन है राजमा में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है हम भी इसे बना रहे है लेकिन बिना प्याज के  राजमा की सामग्री  राजमा-125 ग्राम (एक कटोरी) खाना सोडा -एक चौथाई छोटी चम्मच  टमाटर -250 ग्राम (3-4) हरी मिर्च -2-3  अदरक -1 इंच लम्बा टुकड़ा (एक छोटा चम्मच पेस्ट) तेल -1 टेबल स्पून  हींग -1 पिंच  जीरा -एक चौथाई छोटी चम्मच  हल्दी पाउडर -एक चौथाई छोटी चम्मच धनिया पाउडर -1/2 छोटी चम्मच  लाल मिर्च पाउडर -एक चौथाई छोटी चम्मच  गरम मसाला -एक चौथाई छोटी चम्मच  निम्बू -1  हरा धनिया -1 टेबल स्पून (बारीक़ कटा हुआ) राजमा बनाने विधि  राजमा को 8-10 घंटे पहले पानी में भिगो दे भीगे हुए राजमा को धो कर कुक्कर में डाले 1 छोटा गिलास पानी,आधा छोटी चम्मच खाने का सोडा और स्वादानुसार नमक मिला कर कुकर का ढकन बंद करदे और राजमा पकने के लिए गैस पर रखे कुकर में एक सिटी आने के बाद गैस धीमी कर दे और धीमी गैस पर 7-8 मिनट राजमा पकने दे गैस बंद कर दे कुकर खुलने तक मसाला तेयर कर लेते है टमाटर,हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से पीस कर बारीक़ पेस्ट बना ले पैन में तेल डाल कर ग

अनानास जैम (pineapple jam)

Image
अनानास जैम  अनानास को छीलना मुश्किल होता है लेकिन बाजार में अनानास बेचने वाले अनानास को आप के लिए छील देते है यदि छिला हुआ अनानास मिल जाए तो जैम बनाना बहुत आसान होता है अनानास  जैम   की सामग्री  अनानास 1 किग्रा  चीनी 1 किग्रा (4 कप) नींबू 2 दाल चीनी 1 इंच के 2 टुकड़े जाय फल 1/4 छोटी चम्मच  अनानास  जैम    बनाने की विधि  अनानास को छील कर छोटे टुकड़ो में काट लीजिये कि वह मिक्सर से पीसे जा सके अनानास को मिक्सचर में डालकर पीस लीजिये किसी कांच के बर्तन में पिसा अनानास और चीनी को मिलाकर,1 घंटे के लिए ढ़ककर,रख दीजिये,चीनी काफी मात्रा में अनानास के रस में घुल जाती है स्टील की कढ़ाई में पाइन एप्पल और चीनी के मिक्सचर को पकाने के लिए आग पर रखिये चम्मच से थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहिये ताकि मिक्सचर कढ़ाई में न लगे मिक्सचर में उबाल आने और चीनी पूरी तरह घुल जाने के बाद,मिक्सचर को गाड़ा होने दीजिये,टेस्ट के लिए थोड़ा सा मिक्सचर  चम्मचे से निकाल कर प्लेट में गिराइये ऊँगली और अंगूठे के बीच चिपका कर देखिये,अगर मिक्सचर तार निकालते हुए ऊँगली से चिपकता है तब जैम बन चुकी है,आग बंद कर दीजिये अनानास

आम का मुरब्बा (raw mango murabba)

Image
कच्चे आमो से कई प्रकार के अचार,चटनी और मुरब्बा बनाए जाते हैं जिन्हे हम साल भर तक रख कर खाने के प्रयोग में लाते रहते है  ,बच्चो को मीठे अचार और मुरब्बा बहुत पसंद आते है,तो आइये आज आम का मुरब्बा बनाए मुरब्बा बनाने के लिए,बिना रेशे के अच्छे,सख्त आम ही अच्छे रहते है आम का मुरब्बा   बनाने की सामग्री   आम-1 किग्रा (7-8) नमक -2 छोटी चम्मच केसर-एक चौथाई छोटी चम्मच (यदि आप चाहे तो ही ले) चीनी-1 किग्रा छोटी इलाइची-4-5 आम का मुरब्बा बनाने की विधि आमो को धो कर,12 घंटो के लिए पानी में भिगो दीजिए,आमो को निकालिये,पानी सूखा लीजिए आमो को अच्छी तरह छील लीजिए,हरा छिलका बिलकुल न रहने पाये छिले हुए आमो से बड़े-बड़े टुकड़े काट लीजिये इन टुकड़े में फोर्क से छेद बना लीजिए एक बर्तन में इतना पानी लीजिए की आम उसमे डूबे रहे,पानी में नमक डाल दीजिये,कटे हुए आमो को इस पानी में डूबा कर,रात भर या 12 घंटो के लिए रख दीजिये नमक के पानी से आम निकाल कर,दो बार धोइये,चलनी में रखकर,पानी निकाल दीजिये किसी बर्तन में इतना पानी गरम कर के रखिये की आम उसमे डूब जाए,पानी में उबाल आने के बाद,आमो के टुकड़ो को पानी मे

सांबर

Image
सांबर  साबर परम्परागत तमिल भोजन का प्रमुख हिस्सा है गरमा गरम सांबर से भुने हुए मसालो की महक आपको अपनी और खींच ही लेगी चाहे चावल हो,वड़ा,डोसा,इडली,रवा इडली सांबर सभी के साथ खाया जाता है यह कई तरीके से बनाया जाता है इसमें विशेष सब्जिया कटहल (jack fruit) या मुनगा (drumstick) डालकर इसे अलग स्वाद भी दे सकते है इसे बनाने में अरहर (तुअर)की दाल और सब्जियो का प्रयोग किया जाता है यह स्वादिस्ट होने के साथ साथ पोस्टिक भी है तो आइये आज हम सांबर बनाए   सांबर बनाने की सामग्री  अरहर की दाल-100 ग्राम (एक छोटी कटोरी) लोकि-250 ग्राम(कटे हुए टुकड़े एक कटोरी) बेंगन-1-2 छोटे  भिंडी-4-5  टमाटर-3-4  हरी मिर्च-2 अदरक-1/2 इंच लम्बा टुकड़ा  इमली का पेस्ट-1 छोटी चम्मच (यदि आप चाहे तो) नमक स्वादानुसार सांबर मसाला पाउडर की सामग्री  लाल मिर्च-3-4  धनिया-1 तबेल स्पून  मेथी के दाने-1 छोटी चम्मच  हल्दी पाउडर-1/2 छोटी चम्मच  चना दाल-1 छोटी चम्मच  उरद दाल-1 एक छोटी चम्मच हींग-2 पिंच  जीरा-आधा छोटी चम्मच  काली मिर्च-आधा छोटी चम्मच  तेल- छोटी चम्मच  सांबर के तड़के के लिए स

चंदन वृक्ष - (Sandal Wood )

Image
चंदन वृक्ष  भारतीय चंदन (Santalum Album) का संसार में सर्वोच्च स्थान है। इसका आर्थिक और धार्मिक महत्व भी है। यह पेड़ हमारे देश में मुख्यत: कर्नाटक के जंगलों में मिलता है  दक्षिण भारत में चंदन बहुतायत से पैदा होता है। भारत के 600 से लेकर 900 मीटर तक कुछ ऊँचे स्थल और मलयद्वीप इसके मूल स्थान हैं।  पेसिफिक चंदन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पैदा होता है। चीन,मलेशिया और इंडोनेशिया में भी चंदन पाया जाता है।  मलयालम, संस्कृत और हिंदी भाषा में इसे 'चंदन' कहते हैं। कन्नड़ में श्रीगंधा और गुजराती में सुकेत । वनस्पति शास्त्री इसे सेंटलम अल्यम कहते हैं जो सेंटलेसी परिवार का सदस्य है।  काफी समय तक चंदन का पौधा भारत का मूलवासी माना गया मगर अब वैज्ञानिकों के अनुसार चंदन इंडोनेशिया का मूलवासी है। वहां पर तीन प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं।  चंदन के हरे पेड़ में खुशबू नहीं होती है। वास्तव में चंदन के पेड़ की पक्की लकड़ी जिसे हीरा कहा जाता है उसमे ही खुशबू होती है।  इस की खुशबू से आकर्षित हो कई बार सांप भी इससे लिपटे मिलते है  चंदन की लकड़ी का प्रयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है।