स्वर्ग का फूल ( Udumbara )...... 3000 साल में सिर्फ एक बार खिलता है ये पवित्र फूल
![]() |
स्वर्ग का फूल |
दुनिया के कई इलाकों में एक ऐसा फूल पाया जाता है जिसे लेकर मान्यता है कि
ये 3 हजार साल में एक बार दिखाई देता है। इस फूल का संस्कृत नाम Udumbara
है जिसका मतलब है "स्वर्ग का फूल ''.......पिछले कई सालों में दुनियाभर में इसे
देखे जाने का दावा किया गया है सबसे ताजा मामला 2007 का है जब चीन के
डॉ.डिंग ने इस फूल को खोजा था। उनके गार्डन में 38 फूल का एक गुच्छा दिखाई
दिया था ऐसी मान्यता है कि सबसे पहले धरती पर ये फूल भगवान गौतम बुद्ध के जन्म के
पहले दिखाई दिया था। इसके बाद 1997 में साउथ कोरिया के एक मंदिर में भगवान
बुद्ध की मूर्ति पर ये ऊगा था। बौद्ध ग्रंथों में इस फूल को विशेष महत्व
दिया गया है

Comments
Post a Comment