'बैम्बू प्लांट ' ( Bamboo Plant ) घर में लगाएं, पैसों से लेकर लम्बी उम्र तक नहीं आएगी आपको कोई परेशान


 'बैम्बू प्लांट ' ( Bamboo Plant )

वैसे तो बांस से बनी बांसुरी वैदिक ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का हिस्सा पुरातन समय से रही है लेकिन चाइनीज वास्तु फेंगशुई में भी बांस का महत्व उतना ही है। घर में बांसुरी होने का बड़ा महत्व माना गया है वास्तु में। वहीं फेंगशुई में 'बैम्बू प्लांट ' रखने की सलाह दी जाती है। ये भी वास्तु दोष और नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है। बाँस, ग्रामिनीई (Gramineae) कुल की एक अत्यंत उपयोगी घास है भारतीय वास्तु में बांस से बनी चीजें घर में रखने की सलाह दी जाती है। घर के पूर्वी कोने या दक्षिण पुर्वी कोने में बैम्बू प्लांट रखने का विशेष महत्व है। ये पैसे, समृद्धि, लंबी उम्र, बिजनेस में फायदे जैसे सारे लाभ पहुंचाता है। बैम्बू प्लांट की खासियत ये है कि वो हर परिस्थिति में खुद को संभालकर रखता है। तूफानी मौसम में जब दूसरे पौधे गिर रहे होते हैं, टूट रहे होते हैं, तब ये पौधा बढ़ रहा होता है। बांस के पौधे सदाबहार और लंबी आयु वाले होते हैं। इसलिए इन्हें घर में रखा जाता है, वहां ये अपनी एनर्जी से आसपास का माहौल बदलते हैं। भारतीय संस्कृति में फेंग शुई बम्बू पिछले 4,000 से अधिक वर्षों से अच्छे भाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता रहा हैं बैम्बू अपने आप में एक अद्भुत वस्तु है जो कि हमारे घर में बहुत ही शांतिपूर्ण और सकारात्मक ऊर्जा लाता है बैम्बू ये बात सिखाता है की अंदर से लचीला और खुला होने से कैसे हमारी भावनाएं हमारे शरीर में खुशी का प्रवाह करती हैं. हम इस फेंग शुई बैम्बू का पूरा फायदा केवल तभी प्राप्त कर सकते है जब वे घर में ठीक से रखा हों और उसका अच्छी तरह से ख्याल रखा हों


कितनी संख्या में रखें पौधे

 

फेंगशुई का मानना है कि विषम संख्या वाले पौधे सुख समृद्धि लाते हैं। 3, 5, 7 या 11 संख्या वाले बांस के पौधे सुखदायी होते हैं। 3 बांस खुशी के लिए, 5 बांस धन और समृद्धि पाने के लिए, 2 बांस के पौधे प्यार और शादी के लिए, 8 पौधे मान और सम्मान के लिए, 9 बांस के पौधे सौभाग्य के लिए शुभ माने गए हैं। इसलिए घर में नौ पौधों का समूह होना चाहिए, इसे लाल रिबन से बांधकर रखना चाहिए। कांच के जार या बाउल में पानी भर कर बैम्बू प्लांट रखना चाहिए।फेंग शुई बैम्बू धन को आकर्षित करने में सहायक होते हैं  घर में धन और समृद्धि के लिए फेंग शुई बैम्बू को घर में धन जहां पर रखा होता है वहां रखा जाना चाहिए

ऑफिस या स्टडी टेबल पर भी रख सकते हैं

 

फेंग शुई बम्बू घर या कार्यालय के लिए सबसे लोकप्रिय फेंगशुई इलाज में से एक इलाज हैं हम आजकल लगभग सभी फूलों की दुकानों में कई प्रकार के फेंग शुई बम्बू देख सकते हैं बैम्बू प्लांट को ऑफिस की टेबल पर दाहिनी और रखना शुभ माना गया है। इससे ये हमारे वर्क प्लेस पर बाहरी नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव नहीं होता। आपके सामने बैठने वाले व्यक्ति पर आपका बेहतर असर होता है, वो आपकी बातों से प्रभावित होता है। अगर बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है या पढ़ाई में बहुत दिक्कतें आ रही हैं तो स्टडी टेबल पर बांस के पौधे रखने से सफलता मिलती है।

वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए

 

अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी है, पति-पत्नी में झगड़े होते हैं तो उनको अपने बेडरुम में दो बैम्बू प्लांट का जोड़ा रखना चाहिए। इन्हें रेशमी लाल रिबन से बांध कर ऐसी जगह रखें जहां से बिस्तर से इन्हें देखा जा सके। इससे आपके आपसी रिश्तों में तालमेल ठीक होगा। प्यार बढ़ेगा और झगड़े कम होंगे।

Comments

  1. Amazing blog! Great Share such a helpful and informative content. It helped me a lot. Thanks for sharing informative content. Hoping to see more high quality article like this.
    Next page
    Helpfull hints
    Publish here
    Main page

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्वेतार्क ( सफेद आक ) का पौधा - ( Calotropis Gigantea)

देवलोक का वृक्ष पारिजात या हरसिंगार ( Parizaat or Harsingaar )

शमी ( Shammi ) वृक्ष