Posts

Showing posts from June, 2018

गुलाब की पंखुड़ियों की चाय - (Rose Tea)

Image
गुलाब की पंखुड़ियों की चाय गुलाब जितना देखने में सुंदर होता है उससे ज्यादा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब एक सुंगधित ,पौष्टिक,और हर्बल गुणों से भरपूर पुष्प है जो स्वास्थय और सौंदर्य में वृद्वि करता है आज तक अपने कई तरह की चाय पी होगी पर क्या आपने कभी गुलाब की चाय पी है अगर नहीं तो हम आपको बता दे की गुलाब की चाय न ही सिर्फ पीने में जायकेदार होती है बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है आजकल विदेशो में गुलाब की पंखुड़ियों से बनी चाय (Rose Tea) तेजी से मशहूर हो रही है आप गुलाब की पंखुड़ियों को छाया में सुखा  कर प्रयोग कर सकते है गुलाब के फूल की चाय बनाने की सामग्री   गुलाब की पंखुडिया 50 ग्राम दाल चीनी का टुकड़ा लगभग एक इंच गुड़ या मिश्री ,शहद ,सल्फर युक्त चीनी से परहेज़ करे स्वाद के लिए दूध और एक बादाम की गिरी छोटी इलायची 4 दाने गुलाब के फूल की चाय बनाने की विधि  एक कप गर्म पानी ले। ध्यान रहे पानी उबलता न हो या पानी उबाल कर भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें आप गुलाब की छोटी छोटी कलियो या फूल की पंखुड़ियों  को 5 से 7 मिनट तक डाल कर रखे फ्लेवर