गुलाब की पंखुड़ियों की चाय - (Rose Tea)

गुलाब की पंखुड़ियों की चाय






गुलाब जितना देखने में सुंदर होता है उससे ज्यादा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब एक सुंगधित ,पौष्टिक,और हर्बल गुणों से भरपूर पुष्प है जो स्वास्थय और सौंदर्य में वृद्वि करता है आज तक अपने कई तरह की चाय पी होगी पर क्या आपने कभी गुलाब की चाय पी है अगर नहीं तो हम आपको बता दे की गुलाब की चाय न ही सिर्फ पीने में जायकेदार होती है बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है आजकल विदेशो में गुलाब की पंखुड़ियों से बनी चाय (Rose Tea) तेजी से मशहूर हो रही है आप गुलाब की पंखुड़ियों को छाया में सुखा  कर प्रयोग कर सकते है


गुलाब के फूल की चाय बनाने की सामग्री 


 गुलाब की पंखुडिया 50 ग्राम
दाल चीनी का टुकड़ा लगभग एक इंच
गुड़ या मिश्री ,शहद ,सल्फर युक्त चीनी से परहेज़ करे
स्वाद के लिए दूध और
एक बादाम की गिरी
छोटी इलायची 4 दाने





गुलाब के फूल की चाय बनाने की विधि 

एक कप गर्म पानी ले। ध्यान रहे पानी उबलता न हो या पानी उबाल कर भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें आप गुलाब की छोटी छोटी कलियो या फूल की पंखुड़ियों  को 5 से 7 मिनट तक डाल कर रखे फ्लेवर अधिक चाहिए तो पानी में गुलाब को अधिक देर तक रखे इसमें एक बादाम और दालचीनी ,इलायचीका टुकड़ा काट कर डाले स्वाद के लिए चीनी शहद या दूध भी डाल सकती है पर इसे प्राकृतिक रूप में पीना ही बेहतर है यानि छान कर बिना दूध और चीनी के असली शहद डाल कर


 गुलाब की चाय के फायदे 

गुलाब की चाय में विटामिन ए, बी3, सी, डी और ई मौजूद होता है.ये चाय हमारी स्किन को यंग और शाइनी  बनाती है.इसे पीने से हमारे शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं.अगर आपके गले में खराश हो गयी है तो गुलाब की चाय का सेवन करे.गुलाब की चाय विटामिन सी का अच्छा स्रोत होतीहै.ये हमारे शरीर की रोग प्रतीरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है. अगर शरीर में गर्मी की प्रदूषण की वजह से कील मुहांसे हो गए और घाव न भरे तो गुलाब टी नियमित पीने से फायदा करती है और त्वचा निखरती हैगुलाब टी फंगल इंफेक्शन ,कब्ज़ ,मूत्र में रूकावट ,आंतो की समस्या ,में तो लाभ देती ही है साथ साथ ये तनाव कम करने ,वजन कम करने ,में भी सहायक है इसको पीने से स्फूर्ति आती है और आलस्य दूर भागता है 

Comments

  1. गुलाब की पंखुड़ियों के फायदे शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्वेतार्क ( सफेद आक ) का पौधा - ( Calotropis Gigantea)

देवलोक का वृक्ष पारिजात या हरसिंगार ( Parizaat or Harsingaar )

शमी ( Shammi ) वृक्ष