धनिये की पंजीरी - (Dhaniya Panjeri)

धनिये की पंजीरी बनाने सामग्री
100 -ग्राम धनिया पाउडर
3 -चम्मच देसी घी
आधा कप मखाना
आधा कप चीनी
10- काजू
10 -बादाम
1 -चम्मच चिरोंजी
धनिये की पंजीरी बनाने की विधि
धनिया की पंजीरी बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में 1 चम्मच घी गर्म कर ले ,अब इसमें धनिया पाउडर मिलाकर अच्छी तरह से भून ले अब इसमें टुकड़ो में कटे हुए मखानो को भून कर
तथा उन्हें दरदरा पीस कर डाल दे काजू और बादाम को भी छोटे -छोटे टुकड़ो में
काटकर इसमें मिला दे ,इस तरह से भगवन को भोग लगाने वाली धनिया की
पंजीरी तैयार है, भोग लगाने के बाद आप इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकते
है
Comments
Post a Comment