राई वाला हरी मिर्च का अचार- ( Mustard Green Chilli Pickle )
हरी मिर्च का अचार अचार को साल भर की 'सब्जी या भाजी' भी कहा जाता है अचार को बनाने की परम्परा हमारे प्राचीन हस्तलिखित पांडुलिपियों में भी दर्ज़ है पीढ़ी दर पीढ़ी ये विरासत हमारी दादी,नानी,और मां द्वारा अगली पीढ़ी को ट्रांसफर होती रही है खाने के साथ अचार खाने से मुंह का स्वाद बन जाता है तीखा खाने वाले लोग हरी मिर्च के अचार को बहुत पसन्द करते हैं आज हम हरी मिर्च का राई वाला अचार ( Mustard Chilli Pickle recipe ) बना रहे हैं हरी मिर्च राई वाला अचार की सामग्री हरी मिर्च 200 ग्राम निम्बू का रस आधा कप सौंफ 50 ग्राम राई 5 ग्राम लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच मेथी आधा चम्मच सरसो दाना आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर 2 चम्मच नमक स्वाद अनुसार सरसों का तेल 3 चम्मच हरी मिर्च का राई वाला अचार बनाने की विधि हरी मिर्च अचार के लिये पकी हुई प्रयोग में लेते हैं हरी मिर्च को अच्छी तरह धो लीजिये, सुखाइये डंठल तोड़िये और साफ कपड़े से पोंछ कर इस तरह ऊपर से नीचे तक चीरा लगाइये कि मिर्च एक तरह पूरी तरह जुड़ी रहे सरसों के दाने और मेथी को पीस लें अब इसमें लाल मिर्च हल्दी भुना हुआ ज