अमृतसरी आलू कुलचा (stuffed kulcha recipe)
अमृतसरी आलू कुलचा, आलू की पिठ्ठी बनाकर,भर कर बनाया जाता है आलू भरे अमृतसरी कुलचे बनाने के लिए भी आटा समान्य कुलचे बनाने के लिए तैयार किये गए आटे के तरीके से ही लगाया जाता है आलू भरवा कुलचे (stuffed kulcha recipe ) बनाने के लिए सबसे पहले हमे आटा तैयार करना होगा कुलचे के लिए सामग्री मैदा -400 ग्राम (3 कप) दही-3 टेबल स्पून बेकिंग सोडा-1/3 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर-आधा छोटी चम्मच चीनी-1 छोटी चम्मच तेल-1 टेबल स्पून नमक-स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच) जीरा या आजवायन-1 छोटी चम्मच आलू की पिठ्ठी के लिए सामग्री आलू-300 ग्राम (4 आलू उबले हुए) नमक-स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच) हरी मिर्च-1-2 (बारीक़ काट लीजिये) अदरक-1 इंच लम्बा टुकड़ा (कदूकस कर लीजिये) अमचूर पाउडर-आधा छोटी चम्मच धनिया पाउडर-1 छोटी चम्मच लाल मिर्च-1-2 पिंच गरम मसाला-एक चौथाई छोटी चम्मच से कम (यदि आप चाहे) हरा धनिया-1 टेबल स्पून कतरा हुआ अमृतसरी आलू कुलचा बनाने की विधि कुलचे के लिए आटा बनाइये मेदा को किसी थाली या डोंगे में छान कर निकाल लीजिये,बीच में हाथ से जगह बनाइये इस जगह में